Monday, 15 February 2016

चेहरा सुंदर और लुभावना तथा लालिमायुक बनाये

चेहरा सुंदर और लुभावना तथा लालिमायुक बनाये
==================================
1 चुकंदर

 2 टमाटर

 3 गाजर 

को लेकर इनका रस निकालकर रोज शाम को पीऐ,
 इसी प्रकार तीन माह तक सेवन करते रहे 

* इस रस के सेवन करते रहने से चेहरे के दाग ,धब्बे दूर होकर वह लालिमायुक हो जाता है

= टमाटर का 100 ग्राम रस मे आधा नींबू निचोड़कर 7-8 पुदीना की पत्तीयो को पीसकर मिलाऐ,इस पेय स्वादानुसार काला या सैधा नमक मिलाकर पी जाऐ
$- तीन माह तक सुबह शाम इस प्रयोग को करते रहने से दाग धब्बे दूर होकर चेहरा कांतिमय हो जाता है
आप का चेहरा सुन्दर और लुभावना हो जाता है

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

thanks