Wednesday, 20 July 2016

क्या आप जानते हैं रात को तकिए के नीचे लहसुन (Garlic) रखने से क्या होता है..!!

लहसून को तकिये की नीचे क्यों रखना चाहिए ?

शायिद आप ने सुना होगा के कई लोग लहसून को सोने से पहले अच्छी नींद के लिए अपने तकिए  की नीचे रखते है | कई लोग सौभाग्य के लये अपनी जेब में रखते है | दूनिया में कई लोग लहसून  से अपने धूपदान और बर्तनों  को साफ़ करते  है नकारात्मकता दूर करने के लिय | इसी वजय से आपको लहसुन को अपनी जेब में या अपने तकिये के नीचे  रखना चाहिए इस  से आपको अच्छी नीद मिलेगी और आप के आसपास की नकारात्मक उर्जा को ख़तम कर देता है |

3 comments:

  1. Lahsan ke istemaal aur khaaney se kitney laabh hotey hain phir bahut se log parhez keyon kartey hain.....???

    ReplyDelete
    Replies
    1. Naseem ji kyuki hindu dharm mai lahsan ko shubh nahi mana jata hai isliye ..

      Delete
  2. लहसुन को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है इसलिए लहसुन का परहेज किया जाता है । विशेष परिस्थितियों में या किसी रोग के निदान मैं प्रयोग वर्जित नही है ।

    ReplyDelete

thanks