कनिष्क अंगुली की लंबाई से जानिए ....आपके लिए क्या करना शुभ रहेगा....व्यापार या नौकरी।
मैं ऐसे कई लोगों को जानता हुँ जो एक अच्छी कम्पनी में नौकरी कर रहे थे उनकी लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी फिर एक दिन अचानक उनके मन में ...स्वयम् का व्यापार करने का ख़याल आया और उन्हौने नौकरी से स्तीफा दे दिया और क़र्ज़ लेकर एक व्यापार शुरू किया काफ़ी मेहनत और प्रयासों के बावजूद भी ....उनका व्यापार नही चल सका ....बिज़नेस में घाटा लगने से .... एक अच्छी भली नौकरी तो हाथ से गयी ही उलटा क़र्ज़ के चक्रव्यूह में फँस गये सो अलग।
आइये पता लगाते हैं वो कोनसा ख़ास कारण है जिसकी वजह से एक व्यक्ति ....नौकरी में तो सफल हो सकता है पर व्यापार मैं बार बार असफलता ही हाथ लगती है
ज्योतिष के हिसाब से व्यापार का सीधा सम्बन्ध बुध ग्रह से होता है हमारे हाथ की सबसे छोटी अंगुली के ठीक नीचे बुध ग्रह का स्थान होता है और इस अंगुली की लंबाई से इस बात का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है की किसी व्यक्ति के लिए नौकरी करना शुभ रहेगा या बिज़नेस।
आप अपने हाथ की सबसे छोटी अंगुली को ध्यान से देखिए इसके पास वाली अंगुली यानी अनामिका अंगुली के सबसे ऊपर वाले पर्व के नीचे वाली आड़ी रेखा से आपकी सबसे छोटी अंगुली (हाथ को एक दम सीधा रखने पर) उस रेखा तक पहुँचती है या नही।
अगर इसकी लम्बाई कम है तो आप नौकरी करेंगे और अगर ज्यादा लंबी है तो व्यापार
नीचे दिये गये दो चित्रों को देखने से आप और ज्यादा अच्छी तरहं समझ सकते हैं
एक चित्र में अंगुली की लंबाई कम है और दुसरे में पुरी है कई हाथो में इससे भी ज्यादा लंबी होती है ...ऐसे लोग बहुत सफल बिज़नेस मैन होते हैं।
नोट - यह एक सामान्य नियम है जो आप सभी मित्रों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए बता रहा हुँ।
इस अंगुली की लंबाई कम होने पर भी हाथ में ऐसी अन्य कई विशेषताएँ हो सकती है जिनकी वजह से इस नियम का अपवाद स्वरूप उल्टा भी हो सकता है।
अत: अगर आपके साथ ऐसा नही है तो आप टेन्शन ना लें।
मैं ऐसे कई लोगों को जानता हुँ जो एक अच्छी कम्पनी में नौकरी कर रहे थे उनकी लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी फिर एक दिन अचानक उनके मन में ...स्वयम् का व्यापार करने का ख़याल आया और उन्हौने नौकरी से स्तीफा दे दिया और क़र्ज़ लेकर एक व्यापार शुरू किया काफ़ी मेहनत और प्रयासों के बावजूद भी ....उनका व्यापार नही चल सका ....बिज़नेस में घाटा लगने से .... एक अच्छी भली नौकरी तो हाथ से गयी ही उलटा क़र्ज़ के चक्रव्यूह में फँस गये सो अलग।
आइये पता लगाते हैं वो कोनसा ख़ास कारण है जिसकी वजह से एक व्यक्ति ....नौकरी में तो सफल हो सकता है पर व्यापार मैं बार बार असफलता ही हाथ लगती है
ज्योतिष के हिसाब से व्यापार का सीधा सम्बन्ध बुध ग्रह से होता है हमारे हाथ की सबसे छोटी अंगुली के ठीक नीचे बुध ग्रह का स्थान होता है और इस अंगुली की लंबाई से इस बात का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है की किसी व्यक्ति के लिए नौकरी करना शुभ रहेगा या बिज़नेस।
आप अपने हाथ की सबसे छोटी अंगुली को ध्यान से देखिए इसके पास वाली अंगुली यानी अनामिका अंगुली के सबसे ऊपर वाले पर्व के नीचे वाली आड़ी रेखा से आपकी सबसे छोटी अंगुली (हाथ को एक दम सीधा रखने पर) उस रेखा तक पहुँचती है या नही।
अगर इसकी लम्बाई कम है तो आप नौकरी करेंगे और अगर ज्यादा लंबी है तो व्यापार
नीचे दिये गये दो चित्रों को देखने से आप और ज्यादा अच्छी तरहं समझ सकते हैं
एक चित्र में अंगुली की लंबाई कम है और दुसरे में पुरी है कई हाथो में इससे भी ज्यादा लंबी होती है ...ऐसे लोग बहुत सफल बिज़नेस मैन होते हैं।
नोट - यह एक सामान्य नियम है जो आप सभी मित्रों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए बता रहा हुँ।
इस अंगुली की लंबाई कम होने पर भी हाथ में ऐसी अन्य कई विशेषताएँ हो सकती है जिनकी वजह से इस नियम का अपवाद स्वरूप उल्टा भी हो सकता है।
अत: अगर आपके साथ ऐसा नही है तो आप टेन्शन ना लें।
No comments:
Post a Comment
thanks