Thursday, 11 February 2016

आंवले के प्रयोग से दूर करे एसिडिटी की समस्या

      आंवले  के प्रयोग से दूर करे एसिडिटी की समस्या


आंवले के चूर्ण को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। 
आपको एसीडिटी की शिकायत होने पर सुबह- शाम आंवले का चूर्ण लेना चाहिए। आंवले के सेवन से एसीडिटी से निजात मिलती है






अदरक के सेवन से भी  एसीडिटी से निजात मिल सकती हैं
इसके लिए आपको अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर गर्म पानी में उबालना चाहिए और फिर उसके  पानी से  अदरक की चाय भी ले सकते हैं। 





मुलैठी का चूर्ण
या फिर इसका काढ़ा भी आपको एसीडिटी से निजात दिलाएगा इतना ही नहीं गले की जलन भी इस काढ़े से ठीक हो सकती है।





नीम की छाल 
को पीसकर उसका चूर्ण बनाकर पानी से लेने से एसीडिटी से निजात मिलती है। इतना ही नहीं यदि आप
चूर्ण का सेवन नहीं करना चाहते तो रात को पानी में नीम की छाल भिगो दें और सुबह इसका पानी पीएं आपको इससे निजात मिलेगी।


 मुनक्का या गुलकंद
के सेवन से भी एसीडिटी से निजात पा सकते हैं, इसके लिए आप मुनक्का को दूध में उबालकर ले सकते हैं या फिर आप गुलकंद के बजाय मुनक्का भी दूध के साथ ले सकते हैं।





अधिक मात्रा में पानी पीने, दोपहर के खाने से पहले पानी में नींबू और मिश्री का मिश्रण, नियमित रूप से व्यायाम और  दोपहर और रात के खाने के बीच सही अंतराल आदि सावधानियों से एसिडिटी की समस्या से बचा जा सकता है।


3 comments:

  1. thanks 4 giving me such a usefull information

    ReplyDelete
  2. very useful post. Acidity can be treated in a natural and safe way with the use of herbal supplement.

    ReplyDelete

thanks