Friday, 5 February 2016

खांसी है... तो इसे आजमायें !

खांसी है... तो इसे आजमायें !
======= ========= 
10 ग्राम फिटकरी को तवा गर्म करके उस पर रख दें।
थोड़ी देर बुदबुदाहट के बाद वह फिटकरी ठंडी होकर
बैठ जावेगी । फिर उसी फिटकरी को चाकू
जैसी किसी नोकदार वस्तु से उस गर्म तवे पर पलट दें।
थोड़ी देर में वह फिटकरी बुदबदाते दिखेगी व बैठ
जावेगी । यह शोधित फिटकरी कहलाती है । इस फिटकरी को बेलन की मदद से बिल्कुल बारीक पीस
लें और इसमें 100 ग्राम शक्कर का बुरा मिलाकर इसे
एकजान करके इसकी बराबर वजन की 15
पुडिय़ा बना लें। अगर खांसी कफ वाली हो तो इस
पुडिय़ा को सुबह-शाम पानी से लें, सुखी हो तो गुनगुने
दूध से इसका सेवन करें।

1 comment:

thanks