Saturday, 13 February 2016

(श्वेत पदर) (White Discharge) से बचाव के उपाए

स्त्री सेहत का दुश्मन -लयूकोरिया (श्वेत पदर)
=============================
किसी भी चिकित्सिक परामर्श लेने वाली महिला 
80% श्वेतपरदर यानी सफेद पानी नामक चिरपरिचित रोग से किसी ना किसी रूप मे प्रभावित होती है यह महिलाओ को होने वाला सामान्य रोग है सबसे खास बात यह है कि अक्सर महिलाऐ इस रोग को छुपाती है चिकित्सक के पास जाना या सही इलाज मे लापरवाही करती है जो कि यह ठीक बात नही है

इसके होने के प्रमुख कारण 
==============
खून की कमी 
अधिक उपवास ( व्रत रखना )
गुप्तांग की अस्वच्छता 
शरीर की छमता से अधिक परिश्रम करना 
अधिक गर्भपात कराना
अधिक बच्चे पैदा करना 
मूत्र मार्ग मे इफॆकसन होना 
अधिक सोना या दिन मे सोना


बीमारी के कारण 
==========जैसे 
टी बी की बीमारी से ग्रस्त होने 
कब्जियत का काफी दिनो तक रहना 
पेट मे किडे होना
लिवर की खराबी होना 
खाना हजम न होना 
बार बार दस्त होना 
इसके अलावा मानसिक तनाव भावनात्मक इच्छाओ का दमन 
आदि तमाम कारण है लयूकोरिया के होने के कारण 


लचछण 
======
कमर दर्द या पेडू का दर्द बार बार पेशाब होना, आखो के आगे अंधेरा छाना ,भूख न लगना, पेट साफ न होना, बार बार पेशाब लगना,पेट मे भारी पन, जी मचलना, चेहरे का फीकापन,
उपाय
=====

आंवला का चूर्ण आधा चम्मच दो चम्मच शहद दिन मे ले, 
दो पके केले रोज खाने से श्वेत पदर मे काफी आराम होता

1 comment:

thanks