Saturday, 6 February 2016

स्त्री का शारीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा ।

बहुत ही चमत्कारी दवा:

50 ग्राम काली जीरी
250 ग्राम मैथीदाना
100 ग्राम अजवाईन

 तीनो चीजों को हल्का-हल्का सेंकना
तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर बरनी में भर लेवें ।

रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास पूरा कुन-कुना पानी के साथ लेना है। गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है। यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकतें है।
चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर के कोने-कोने में जमा पडी गंदगी(कचरा) मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी । पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा । चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।

1 comment:

thanks